single life shayari in hindi
कैसे कह सकता हूं कि !!
तुमने मेरे लिए क्या किया !!
ऐ साहिबा जिंदगी का हर पल !!
तूने सिर्फ मेरे लिए ही जिया !!
उलझने तमाम है !!
जिंदगी इसी का नाम है !!
कभी भागमभाग तो कभी !!
विराम है गिरते नही एक !!
पल को भी बेचैनियो के दाम है !!
मुझे क्या मालूम था की जन्नत !!
कितनी हसीन होती है !!
बस एक तुम मिले और जिंदगी !!
में जीने की वजह मिल गई !!
Best Life Shayari in Hindi
ये जिंदगी एक अरसे से जिन !!
ख्वाबो को आंखों में दबाया है !!
मेरे वो सपनो आज !!
बगावत पर उतर आए है !!
जिंदगी जी रहा है वो कुछ नए की तलाश में !!
एक तलाश उसकी अब लाश हो चुकी है !!
फिर भी निकलता है वो रोशनी की तलाश में !!
एक आस उसकी अब खास हो चुकी है !!
दरिया हो या पहाड़ हो !!
टकराना चाहिए !!
जिंदगी मिली है तो !!
इसे जीने का हुनर आना चाहिए !!
Best Life Shayari in Hindi
मुस्कुराने की वजह न ढूंढो !!
वरना जिंदगी यूं ही कट जायेगी !!
कभी बेवजह भी मुस्कुराकर देखो !!
आप के साथ-साथ जिंदगी भी मुस्कुराएगी !!
चुभ जाती हैं बातें कभी !!
तो कभी लहजे मार जाते हैं !!
यह जिंदगी है जनाब !!
यहां हम गैरों से ज्यादा !!
अपनो से हार जाते हैं !!
कल की बात क्यों करे !!
अगर आज सुहाना है !!
हसना है और हसाना है !!
जिंदगी का यही फसाना है !!
इश्क में हर लम्हा खुशी का एहसास बन जाता है !!
दीदार-ए-यार भी खुदा का दीदार बन जाता है !!
जब होता है नशा मोहब्बत का
तो अक्सर आइना भी ख्वाब बन जाता है !!