life partner shayari in hindi
खुशी में भी आँख आँसू बहाती रही !!
जरा सी बात हमें देर तलक रुलाती रही !!
कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया !!
ज़िन्दगी हम को बस ऐसे ही आज़माती रही !!
वो हर बार अगर चेहरा बदल कर न आया होता !!
धोखा मैंने उस शख्स से यूँ न खाया होता !!
रहता अगर याद कर मुझे लौट के आती नहीं !!
ज़िन्दगी फिर मैंने तुझे यूं न गंवाया होता !!
दुनिया में सैकड़ों दर्दमंद मिलते हैं !!
पर काम के लोग चंद मिलते हैं !!
जब मुसीबत का वक़्त आता है !!
सब के दरवाजे बंद मिलते हैं !!
Best Life Shayari in Hindi
लोग डूबते हैं तो समंदर को दोष देते हैं !!
मंजिल न मिले तो मुकद्दर को दोष देते हैं !!
खुद तो संभल कर चल नहीं सकते !!
जब ठेस लगती है तो पत्थर को दोष देते हैं !!
ए जिंदगी !!
मेरे जज्बात मेरी जुबानी !!
मेरे अरमानो की है !!
एक छोटी सी प्रेम कहानी !!
सुनो ! तुम्हारा ठिकाना !!
आज भी महफूज रखा है !!
ये दिल अब भी तुम्हारी !!
याद में पागल हो रखा है !!
Best Life Shayari in Hindi
ना कोई खत ना कोई !!
सजा दिए जा रहे है !!
अब तो खामोशी से हम !!
जिंदगी जिए जा रहे है !!
मत पूछ जिंदगी क्या !!
हाल है मेरा लंबे अरसे !!
से ढूंढ रही हूं मेरे अपनो !!
को अपनो में ही !!
मेरी दो पल की जिंदगी में मेरे लिए !!
दुआएं कोई और मांग रहा है !!
जिंदगी है मेरी पर !!
जीना कोई और चाह रहा है !!
फिसलती जाती रेत सी !!
मैं वही का वही किसी सैलाब सा !!
जिंदगी ठहरी हुई थी !!
मैं दौड़ता हुआ एक सैलाब सा !!