life shayari for you
कुछ और तालीम भी दे !!
ऐ उस्ताद जिंदगी क्योकि !!
अभी मैं नासमझ बहुत हूं !!
मिल भी जाए मंजिल अगर !!
तो भी कुछ फायदा नही जिस !!
राह में अपने मिलकर जुदा हो गए !!
ये पागल तेरे बिना !!
जिंदगी वीरान सी लगती है !!
ये सांसे सीने में चुब !!
रहे खंजर सी लगती है !!
Best Romantic Status in Hindi |
Best Life Shayari in Hindi
बड़ी हसीन लगती हो जब !!
तुम जुल्फे लहराती हो !!
दिल करता है तुम्हारी !!
जुल्फो से खेलने का !!
हर शाम कह जाती है एक कहानी !!
हर सुबह ले आती है एक नई कहानी !!
रास्ते तो बदलते है हर दिन लेकिन !!
मंजिल रह जाती है वही पुरानी !!
आँखों में पानी रखो, होंठो पे चिंगारी रखो !!
जिंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो !!
राह के पत्थर से बढ के, कुछ नहीं हैं मंजिलें !!
रास्ते आवाज़ देते हैं, सफ़र जारी रखो !!
Best Life Shayari in Hindi
जरुरी तो नहीं जीने के लिए सहारा हो !!
जरुरी तो नहीं हम जिनके हैं वो हमारा हो !!
कुछ कश्तियाँ डूब भी जाया करती हैं !!
जरुरी तो नहीं हर कश्ती का किनारा हो !!
हसरतें कुछ और हैं !!
वक्त का इंतजार कुछ और है !!
कौन जी सका है जिंदगी अपने मुताबिक !!
दिल चाहता कुछ और है और होता कुछ और है !!
किसी ने मुझसे पूछा कैसे हो !!
हमने हंसकर कहा जिंदगी में गम है !!
गम में दर्द है और दर्द में मजा है !!
और मजे में हम हैं !!
जिंदगी हर रोज पूछती है मुझसे !!
तुम जिस सुकून की बात करते थे वो कब मिलेगा !!
और मैं हमेशा की तरह बस यही कहता !!
बस थोड़ा और चल जिंदगी अगले चौराहे पर सुकून मिलेगा !!