Shayari in hindi on life
ज़िन्दगी सिर्फ मोहब्बत नहीं कुछ और भी है !!
ज़ुल्फ़-ओ-रुखसार की जन्नत नहीं कुछ और भी है !!
भूख और प्यास की मारी हुई इस दुनिया में !!
इश्क ही इक हकीकत नहीं कुछ और भी है !!
ज़िन्दगी सिर्फ मोहब्बत नहीं कुछ और भी है !!
ज़ुल्फ़-ओ-रुखसार की जन्नत नहीं कुछ और भी है !!
भूख और प्यास की मारी हुई इस दुनिया में !!
इश्क ही इक हकीकत नहीं कुछ और भी है !!
समझ ना आया ऐ जिंदगी तेरा ये फलसफा !!
एक तरफ कहती है सबर का फल मीठा होता है !!
और दूसरी तरफ कहती है !!
वक़्त किसी का इंतजार नही करता !!
Best Life Shayari in Hindi
वक्त आने पर बदलना पड़ता है !!
पांव में छाले लिए चलना पड़ता है !!
अगर चाहिए एक अच्छा मुस्तकबिल !!
तो जवानी में ही संभलना पड़ता है !!
मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में जिसने ज़िन्दगी दी है !!
उसने भी कुछ तो सोचा होगा !!
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए !!
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए !!
Best Life Shayari in Hindi
यूं देखो इस जहान में जर्रे जर्रे में इश्क दिखता है !!
गुस्ताखियाँ यह हमारी हैं जो हमे रश्क दिखता है !!
कभी मिलेगी खुशियां कभी मिलेंगे गम !!
हमदर्द की क्या जरूरत अकेले काफी हैं हम !!
जिंदगी में ऐसी भी कई रातें आती हैं !!
न नीद आती है, न ख्वाब आते हैं !!
वो गुजारा पल न जाने अफसानों में क्या कह गया !!
एक सपना तुझको पाने का सपना ही रह गया !!