life changing shayari
“जो अपने आप को सरल रखता है !!
वही सर्वोत्तम होता है !!
किसी को समझो या ना समझो !!
पर किसी को गलत मत समझो !!
इस दुनिया में अगर इरादे साफ़ है !!
तो समझ लो की खिलाफ है !!
ज़िंदगी में कुछ खत्म होना ज़रूरी होता है !!
कुछ नया शुरू करने के लिए !!
हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब !!
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब !!
Best Life Shayari in Hindi
हर एक चेहरे को ज़ख़्मों का आईना न कहो !!
ये ज़िंदगी तो है रहमत इसे सज़ा न कहो
कभी मतलब के लिए तो कभी बस दिल्लगी के लिए !!
हर कोई मोहब्बत ढूंढ रहा है यहां अपनी जिन्दगी के लिए !!
Best Life Shayari in Hindi
इतना आसान नही है जीवन का हर किरदार निभा पाना !!
इंसान को बिखरना पड़ता है रिश्तों को समेटने के लिए !!
Best Life Shayari in Hindi
Best Life Shayari in Hindi