200+Best Life Shayari in Hindi
जिंदगी के इस बाजार में !!
आज सब कुछ बिक जाया करता है !!
किसी के गमो को खरीदा जाता है तो !!
खुशियों को भी बेच दिया जाता है !!
कुछ यूं मैंन लफ्जो को आग बनाया !!
जिंदगी को एक नए रूप में सजाया !!
दम तोड़ गई जहां हजारो ख्वाइशे !!
उसी जगह मैंने कलम को अपनाया !!
छोड़ा था तुम्हे तन्हाइयो में वो मलाल मेरे साथ है !!
बस समेट सकू सुकून को पूरी जिंदगी !!
के लिए उस पल का मुझे इंतजार है !!
Best Life Shayari in Hindi
ए जिंदगी अपने अब कहां साथ चलते है !!
रास्ते में तो मुसाफिर ही साथ देते है !!
मंजिल पर पहुंचने के लिए !!
अकेले ही कदम चलते है !!
जिसने भी मेरी किस्मत लिखी है अधूरी लिखी है !!
आजकल उसी को पूरा करने में लगा हुआ हूँ !!
इस दुनिया में खुद की मर्ज़ी से भी जीने के लिए !!
पता नहीं कितनों को अर्ज़ी देनी पड़ती है !!
Best Life Shayari in Hindi
गिरे हुए पैसों को तो सब उठाते है !!
पता नहीं ये लोग अपना ईमान कब उठाएंगे !!
खेलने की उम्र में, मैंने काम करना सीख लिया !!
लगता है ज़िंदगी जीने का हुनर सीख गया !!
ज़िंदगी भी किताब सी होती है !!
सब कुछ कह देती है खामोश रह के भी !!
सोचता हूँ मेहनत की कलम से !!
ज़िंदगी की कहानी फिर से लिखूं !!