251+ Best Instagram Attitude shayari in hindi | बेस्ट इंस्टाग्राम एटिट्यूड शायरी ईन हिंदी

whatsapp shayari attitude in hindi

दिल पे ना लीजिए,
अगर कोई आपको बुरा कहे,
ऐसा कोई नहीं हैं.
जिसे हर शख्स अच्छा कहे.

अंदाजे से ना नापिये किसी की हस्ती को,
ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे होते हैं.

जब तुम्हे खुशियां मिलने लगे,
तब उसे न भूलना जिसने तुम्हे
ये खुशियां दी हैं.

उम्र हार जाती हैं
जहाँ शौक ज़िन्दा होते हैं.

Instagram Attitude shayari in hindi

जो लोग अपने जीवन में
बहुत जल्दी गुस्सा करते हैं,
वो लोग वास्तव में दिल के
बड़े सच्चे होते हैं.

अपनी औकात में रहना सीख बेटा..
वरना जो हमारी आँखों में खटकते है,
वो श्मशान में भटकते है.

कठिन रास्तो से ना घबराए,
कठिन रास्ते अक्सर खूबसूरत
मंजिल तक लेकर जाता है.

Instagram Attitude shayari in hindi

घायल शेर की साँसे उसकी
दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती है.

कौन काबिल है और कौन नहीं,
यह तो सिर्फ वक्त ही बताता है.

अब मत खोलना,
मेरी ज़िन्दगी की पुरानी किताबो को,
जो था वो मैं रहा नहीं,
जो हूँ वो किसी को पता नहीं.

वाक़िफ़ कहाँ दुश्मन अब हमारी उड़ान से,
वो कोई और थे जो हार गए तूफान से.

Leave a Comment