Gangster quotes for instagram
तीन ही उसूल हैं मेरी जिंदगी के,
आवेदन, निवेदन और फिर ना माने दना दन
तबाह कर दी जाएगी वो जिंदगी,
जो हमारे खिलाफ खड़ी होगीं!!
हमारी जमानत की गारंटी तुम ले लो,
तुमको बदमाशी करना हम सिखा देंगे!!
Gangster shayari in hindi
हमें पसंद नहीं जंग में चलाकिया करना,
हम जिसे निशाने पर रखते हैं बता कर रखते हैं!!
मुझे किसी नाम की जरूरत नहीं है,
चलते फिरते हम नाम बना लेते हैं!!
अब न रिप्लाई चाहिए;
न ही तेरा साथ; तू प्लीज अपना ध्यान रख;
मुझे नही करनी तुझसे बात!!
Gangster shayari in hindi
लहरो को खामोश देखकर ये ना समझना;
की समंदर मे लहरे नही है; हम जब भी उठेंगे,
तूफान बनकर उठेंगे; बस उठने की अभी ठानी नही है!!
सुन बे मेरी एक ही आदत है;
मैं मस्ती में चूर रहता हूं;
और लड़कियों से दूर रहता हूं!!
मुझे हरा कर कोई मेरी जान भी ले जाए मुझे मंजूर है;
लेकिन धोखा देने वालो को मैं दोबारा मौका नहीं देता!!
जबसे हम लोगो के असली रंग पहचानने लगे है;
तब से लोग हमें अपना दुश्मन मानने लगे है!!