Gangster shayari in english
ये खून ज़रा अभिमानी है,
क्योंकि हम बन्दे खानदानी है
दादागिरी तो हम मरने के बाद भी करेंगे,
लोग पैदल चलेंगे और हम कंधो पर
हमारी अफवाह के धुंए वही से उठते हैं,
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती हैं
Gangster shayari in hindi
जंगल में कितने भी शेर पैदा हो जाए,
लेकिन राज हमेशा पुराने शेर का ही रहता है
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ।
मै लोगो की तरह मिलावट नहीं करता,
मोहब्बत हो या नफ़रत जो भी करता हू 100% करता हूँ
Gangster shayari in hindi
गलतिया इतनी भी ना करो,
की संभालने का मौका ही ना मिले
बहोत शरीफ हूँ मै
जब तक कोई ऊँगली ना करे
शेर को “जगह और वक़्त” से कुछ लेना-देना नहीं होता,
शेर जिस वक़्त जहा भी होता है, वहा राजा ही होता है..!!
अकेला रहता हूँ नवाब की तरह,
झुंड में रहकर कुत्ता बनने की आदत नहीं..!!
मेरी बराबरी ना कर दोस्त,
मेरे Status का इन्तजार तो तेरी item भी करती है..!!
इसे भी पढ़ें :-