Gangster shayari in hindi
हम समंदर हैं हमें खामोश ही रहने दो,
ज़रा मचल गये तो शहर ले डूबेंगे
बादशाह नहीं टाइगर हूँ मैं,
इसलिए लोग इज्ज़त से नहीं मेरी इजाज़त से मिलते हैं।
मुझे हरा कर कोई मेरी जान भी ले जाए मुझे मंजूर है,
लेकिन धोखा देने वालो को मै दोबारा मौका नहीं देता
Gangster shayari in hindi
दूसरों की मानोगे तो मुझे बुरा ही पाओगे लेकिन,
खुद मिलोगे तो वादा रहा मुस्कुरा कर जाओगे
जिस चीज का तुम्हे खौफ है
उस चीज का हमें शौक है।
दोस्ती दिल से करोगे तो जान भी देने के लिए तैयार हूँ लेकिन,
दुश्मनी गलती से भी की, तो जान भी लेने के लिए तैयार हूँ
Gangster shayari in hindi
मिल सके आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है
ज़िद तो उसकी है, जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं
याद रखना युही मैंने हवा मे तीर नहीं चलाये हैं,
जो मेरे से औकात की बात करते थे, उन्हे उनकी सही जगह भी दिखाई हैं
काटने की औकात न हो तो
भोंका भी मत करो
शोर करने वाले अगर खामोश हो जाये
तो उनकी ख़ामोशी से सुकून नहीं खौफ आता है