हेलो दोस्तो कैसे हो आप लोग आशा करता हूं कि आप लोग अच्छे होंगे इसी के साथ हम लेकर आए Dard bhari shayari in hindi वाली पोस्ट जिसको लेकर आप सभी प्रिय मित्र काफी कमेंट कर रहे थे, Dard bhari shayari in hindi के ऊपर एक अच्छी पोस्ट लाने के लिए, तो हम उन्ही सब बातो तो ध्यान में रखते हुए, इंटरनेट की दुनिया से चुन-चुन कर आपके लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन Dard bhari shayari in hindi का कलेक्शन लेकर आये है | आशा करता हूं कि आप लोगो को यह पोस्ट पसंद आएगा |
Hello friends, how are you guys, I hope you guys will be good, with this we have brought a post with Dard bhari shayari in hindi, about which all your dear friends were commenting a lot, bring a good post on Dard bhari shayari in hindi. For, keeping all those things in mind, we have brought a collection of best Dard bhari shayari in hindi for you by choosing from the world of internet. Hope you guys will like this post.
यदि आप लोग इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज को अवश्य फॉलो कर लीजिए, ऐसे ही उपयोगी जानकारी हम आप लोगों के बीच लाते रहते हैं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे आगे और पढ़ें।
Dard bhari shayari in hindi
पत्थर की दुनिया जज़्बात नही समझती !
दिल में क्या है वो बात नही समझती !!
तन्हा तो चाँद भी सितारों के बीच में है !
पर चाँद का दर्द वो रात नही समझती !!
दिल में है जो दर्द वो किसे बताएं !
हँसते हुए ज़ख्म किसे दिखाएँ !!
कहती है ये दुनिया हमे खुशनसीब !
मगर नसीब की दास्तान किसे सुनाएँ !!
उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है !
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है !!
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर !
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है !!
Dard bhari shayari in hindi
मेरी बर्बादी पर तू कोई मलाल ना करना !
भूल जाना मेरा ख्याल ना करना !!
हम तेरी ख़ुशी के लिए कफ़न ओढ़ लेंगे !
पर तुम मेरी लाश ले कोई सवाल मत करना !!
इतना आसान नहीं है !
जीवन का हर किरदार निभा पाना !!
इंसान को बिखरना पड़ता है !
रिश्तों को समेटने के लिए !!
मैं तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती !
मैं जवाब बनता अगर तू सवाल होती !!
सब जानते है मैं नशा नही करता !
मगर में भी पी लेता अगर तू शराब होती !!
Dard bhari shayari in hindi
रेत पर नाम कभी लिखते नहीं !
रेत पर नाम कभी टिकते नहीं !!
लोग कहते है कि हम पत्थर दिल हैं !
लेकिन पत्थरों पर लिखे नाम कभी मिटते नहीं !!
कुछ कह गए कुछ सह गए !
कुछ कहते कहते रह गए !!
मैं सही तू गलत के खेल में !
ना जाने कितने रिश्ते ख़त्म हो गए !!
मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते हैं !
जगती आँखों के भी कुछ ख्वाब होते हैं !!
जरुरी नहीं के ग़म में आँसू ही निकले !
मुस्कुराती आँखों में भी शैलाब होते हैं !!
तेरे बिना तनहा हम रहने लगे हैं !
दर्द के तुफानो को सहने लगे हैं !!
बदल गई है इस कदर मेरी जिंदगी !
अश्क़ बनकर पलकों से बहने लगे हैं !!
Akelepan zindagi dard bhari shayari
तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम !
बस यही एक वादा निभा पायेगें हम !!
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन !
तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम !!
तुझे चाहा भी तो इजहार न कर सके !
कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सके !!
तुने माँगा भी तो अपनी जुदाई मांगी !
और हम थे की इंकार न कर सके !!
मोहब्बत तो दिल से की थी !
दिमाग उसने लगा लिया !!
दिल तोड दिया मेरा उसने !
और इल्जाम मुझपर लगा दिया !!
Dard bhari shayari in hindi
इश्क़ सभी को जीना सिखा देता है !
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है !!
इश्क़ नहीं किया तो करके देखो !
ज़ालिम हर दर्द सहना सीखा देता है !!
आँसू आ जाते है रोने से पहले !
ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले !!
लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है !
काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले !!
अब भी ताज़ा हैं जख्म सिने में !
बिन तेरे क्या रखा हैं जीने में !!
हम तो जिन्दा हैं तेरा साथ पाने को !
वर्ना देर नहीं लगती हैं जहर मिने में !!
Dard bhari shayari in hindi
अगर फुर्सत के लम्हों में !
मुझे याद करते हो तो अब मत करना !!
क्योंकि मैं तन्हा जरूर हूँ !
मगर फ़िज़ूल बिलकुल नहीं !!
दगा देकर भी हंसते रहते हैं !
ऐसे चेहरों के अब तो मौसम आए !!
आजकल प्यार सरेआम बरसता है !
हमारे पास धोखे खाकर कितने आए !!
हाले दिल वो प्यार से पूछने आए !
मेरी कमजोरी को वो परखने आए !!
कौन क्या है कहना मुश्किल है !
लोग ऐसे-ऐसे मेरे सामने आए !!
उसने पूछा भी !
लेकिन मैंने कहा कुछ नहीं !!
दिल से उतरे हुए लोगों से शिकायत कैसी !
Dard bhari shayari in hindi
कभी आंसू कभी ख़ुशी बेची !
हम गरीबों ने बेकसी बेची !!
चंद सांसे खरीदने के लिए !
रोज थोड़ी सी जिन्दगी बेची !!
दर्द भी वो दर्द जो दवा बन जाये !
मुश्किलें बढ़ें तो आसांन बन जाये !!
जख्म पा कर सिर झुका देता हूँ !
न जाने कौन पत्थर ख़ुदा बन जाये !!
यूँ ना बर्बाद कर मुझे !
अब तो बाज़ आ दिल दुखाने से !!
मै तो सिर्फ इन्सान हूँ !
पत्थर भी टूट जाता है इतना आजमाने से !!
Dard bhari shayari in hindi
अब भला छोड़ के घर क्या करते !
शाम के वक्त सफ़र क्या करते !!
इश्क ने सारे सलीके बख्शे !
हुस्न से कस्बे हुनर क्या करते !!
बहुत रोती हैं ये आंखें !
ये दिल भी रोता है मेरा !!
न बाकी कुछ रहा मुझमें !
न बिगड़ा कुछ सनम तेरा !!
यहाँ सब खामोश है !
कोई आवाज़ नहीं करता !!
सच बोलकर कोई किसी को नाराज़ नहीं करता !
Dard bhari shayari in hindi
किसी को न पाना दर्द देता है !
पर किसी को पा कर खो देना !!
जिंदगी तबाह कर देता है !
बेताब हम भी है !
दर्द जुदाई कि कशम !!
रोता वो भी होगा !
नज़रे चुरा चुरा के !!
दिल तो है ही बड़ी अजीब सी !
हजारों से लड़ जाता है !!
मगर किसी एक से हार जाता है!
दिल तो है पर जाने क्यों !!
धड़का ही नही है कब से!
ये दुआ है मेरी रब से !!
Dard bhari shayari hindi
न जाने मेरी जिंदगी में !
खुशियों से कब राब्ता होगा !!
कमबख्त ये मुश्किल दौर भी !
ऐसा जारी है जो गुजरता नहीं !!
बस दर्द अश्क तन्हाई !
और तड़प क्या करेगी !!
मौत मेरी जिंदगी लेकर !
बहोत कुछ सीखा है !
जिंदगी से हमने भी !!
इजहार करने वाले ही !
हमेेशा मोहब्बत नहीं करते !!
Dard bhari shayari in hindi
इतनी भी बुरी ना थी जिंदगी !
जो तेरे आकर जाने से हुई !!
उम्र भर के साथ की चाह नहीं थी !
तो मुझे यूं आजमाने की जिद क्यों की !!
प्यार तो बहुत बाकी है !
पर दिलबर तेरी चाह नहीं !!
याद तो तेरी बहुत है मगर !
बस अब तू मेरी जिंदगी नहीं !!
ज़िंदगी हर घड़ी रूप बदलती हैं !
कदम कदम पर खुद सँभलती हैं !!
अँधेरों से हैं अब याराना अपना !
अँधेरों से अब एक रौशनी चमकती हैं !!
Dard bhari shayari in hindi
आसान नहीं होता मुश्किलों से लड़ना !
इंसान बनकर जिंदगी से भागना !!
अकेले राह नहीं कटती है कभी !
सब के नसीब में नहीं होता सच्चा साथ पाना !!
क्यों सताती हो मुझे !!
मेरी जिंदगी हरदम !
गुनाह क्या है मेरा जो !!
मुझे पल पल रुलाती हो तुम !
संवर जाओ ना मेरी जिंदगी तुम !
क्यो मुझे इतना सता रही हो !!
ख़त्म ना हो सकी तो तुम !
बर्बाद क्यों किए जा रही हो !!
मिलेगी चीजें आसानी से !
तो वह जिंदगी नहीं कहलाती !!
सबक देती है जिन्दगी !
इसे भी पढ़ें :-
- Best Nature quotes in hindi
- Best Leadership quotes in hindi
- Best Brother and sister quotes in hindi
- Best One sided love quotes in hindi
Dard bhari shayari image
सीसा हो या दिल हो!
आखिर… टूट जाता है !!
हर शक्स में देखने तेरा चेहरा !
जिंदगी बिता दी मुसाफिरों को देखते !!
बुढ़ापे में नज़र हुईं है कमजोर !
घुटने भी अब मुझे चलने नहीं देते !!
हर पल तुझे याद किया करते हैं !
सोते जागते नाम तेरा लिया करते हैं !!
ज़िंदगी का भ्रम रखा सब से जुदा !
ज़िंदगी का ज़हर चुपचाप पिया करते हैं !!
Dard bhari shayari in hindi
चलते रहेंगे जिंदगी में तो मिल जाएगी !
आपको तमन्नाओं की जमीन !!
तभी तो दुआएं होंगी पूरी और कहेंगे !
लोग आमीन सुम्मा आमीन !!
हमें नहीं अब ज़िंदगी ज़रूरत तेरी !
कभी ना देखेंगे अब खुशी सुरत तेरी !!
वो दिल अब टुट चुका हैं याराँ !
जिस में कभी सजी थी मूरत तेरी !!
लाख कोशीसो पर भी में दूर नही रह पाता !
मोहब्बत है या इबादत हो गई तुमसे !!
Dard bhari shayari in hindi
इल्म नही था इश्क़ हो जाएगा तुमसे !
जान जाती है तेरे रुठ जाने के बाद !!
दो बूंद बारिश क्या गिरी !
सबको लगा कोई दिलजला आशिक़ रो रहा है !!
शायरी एक नशा है दिल का हाल सुनाने को !
तुम क्या जानो आंखों से पी थी कभी उस जालिम के !!
मुड़ की बात है कलम युही नही चलती !
याद आते हो तो गजल बन जाती है !!
Shayari dard bhari zindagi hindi
हँसते हुए ज़ख्मों को भुलाने लगे हैं हम !
हर दर्द के निशान मिटाने लगे हैं हम !!
अब और कोई ज़ुल्म सताएगा क्या भला !
ज़ुल्मों सितम को अब तो सताने लगे हैं हम !!
आज तेरी याद हम सीने से लगा कर रोये !
तन्हाई मैं तुझे हम पास बुला कर रोये !!
कई बार पुकारा इस दिल ने तुम्हें !
और हर बार तुम्हें ना पाकर हम रोये !!
मेरा ख़याल ज़ेहन से मिटा भी न सकोगे !
एक बार जो तुम मेरे गम से मिलोगे !!
तो सारी उम्र मुस्करा न सकोगे !
Dard bhari shayari in hindi
दिल के टूटने से नही होती है आवाज़ !
आंसू के बहने का नही होता है अंदाज़ !!
गम का कभी भी हो सकता है आगाज़ !
और दर्द के होने का तो बस होता है एहसास !!
ज़रा सी ज़िंदगी है’ अरमान बहुत हैं !
हमदर्द नहीं कोई ‘ इंसान बहुत हैं !!
दिल के दर्द सुनाएं तो किसको !
जो दिल के करीब है !!
वो अनजान बहुत है !
वो रात दर्द और सितम की रात होगी !
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी !!
उठ जाता हूँ मैं ये सोचकर नींद से अक्सर !
कि एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी !!
Dard bhari shayari in hindi
दर्द कितना है बता नहीं सकते !
ज़ख़्म कितने हैं दिखा नहीं सकते !!
आँखों से समझ सको तो समझ लो !
आँसू गिरे हैं कितने गिना नहीं सकते !!
अनजाने में यूँ ही हम दिल गँवा बैठे !
इस प्यार में कैसे धोखा खा बैठे !!
उनसे क्या गिला करें !! भूल तो हमारी थी !
जो बिना दिल वालों से ही दिल लगा बैठे !!
Dard bhari shayari in hindi
दिल के दर्द छुपाना बड़ा मुश्किल है !
टूट कर फिर मुस्कुराना बड़ा मुश्किल है !!
किसी अपने के साथ दूर तक जाओ फिर देखो !
अकेले लौट कर आना कितना मुश्किल है !!
वो करीब ही न आये तो इज़हार क्या करते !
खुद बने निशाना तो शिकार क्या करते !!
मर गए पर खुली रखी आँखें !
इससे ज्यादा किसी का इंतजार क्या करते !!
Dard bhari shayari
ज़ख्म जब मेरे सीने के भर जाएंगे !
आंसू भी मोती बन के बिखर जाएंगे !!
ये मत पूछना किसने दर्द दिया !
वरना कुछ अपनों के सर झुक जाएंगे !!
एक अजीब सा मंजर नज़र आता है !
हर एक आँसूं समंदर नज़र आता है !!
कहाँ रखूं मैं शीशे सा दिल अपना !
हर किसी के हाथ मैं पत्थर नज़र आता है !!
कांटो सी चुभती है तन्हाई !
अंगारों सी सुलगती है तन्हाई !!
कोई आ कर हम दोनों को ज़रा हँसा दे !
मैं रोता हूँ तो रोने लगती है तन्हाई !!
Dard bhari shayari in hindi
हर ख़ुशी के पहलू हाथों से छूट गए !
अब तो खुद के साये भी हमसे रूठ गए !!
हालात हैं अब ऐसे ज़िंदगी में हमारी !
प्यार की राहों में हम खुद ही टूट गए
याद किया करो जनाब !
वरना याद किया करोगे.
ये जो तुमने अपना अन्दाज बदला है !!
वाकई मे बदला है.. या फिर !
किसी बात का “बदला” है !!
Dard bhari shayari in hindi
ये मोहब्बत है या नफरत कोई !
इतना तो समझाए !!
कभी मैं दिल से लड़ता हूँ कभी !
दिल मुझ से लड़ता है !!
मैं ख़ामोशी तेरे मन की !
तू अनकहा अलफ़ाज़ मेरा !!
मैं एक उलझा लम्हा !
तू रूठा हुआ हालात मेरा !!
Dard bhari shayari in hindi
मैंने कहा आज झूठ का दिन हैं !
वो मुस्करा के बोले’फिर तुम मेरे हो !!
लफ्ज़… अल्फ़ाज़… कागज़ या किताब !
कहाँ कहाँ रक्खें हम यादों का हिसाब !!
Dard bhare status hindi
मैं क्यों कहूँ उससे की मुझसे बात करो !
क्या उसे नहीं मालूम की उसके !!
बिना मेरा दिल नहीं लगता !
बिन मेरे रह ही जाएगी कोई न कोई कमी !
तुम ज़िंदगी को जितनी मर्जी सँवार लेना !!
रोक कर बैठे हैं कई समंदर आँखों में !
दगाबाज़ हो सावन तो क्या !!
हम खुद ही बरस लेंगे !
Dard bhari shayari in hindi
बिछड़ के मुझसे तुम अपनी कशिश न खो देना !
उदास रहने से चेहरा ख़राब होता है !!
बहुत जी लिये उनके लिये !
“जो मेरे लिये” सब कुछ थे !!
ख्वाहिश ये हैं कि तू मेरी हो !
या फिर ये ख्वाहिश तेरी हो !!
जिक्र तेरा हुआ तो हम महफ़िल छोड़ आये !
हमें गैरों के लबों पे तेरा नाम !!
अच्छा नहीं लगता !
Dard bhari shayari in hindi
जो तुम बोलो बिखर जाएँ जो तुम चाहो संवर जायें !
मगर यूँ टूटना जुड़ना बहुत तकलीफ देता है !!
किसी टूटे हुए मकान की तरह हो गया है ये दिल !
कोई रहता भी नही !!
और कमबख्त बिकता भी नही !
Dard bhari shayari in hindi
खर्च जितना भी करुं बढ़ती जाती है !
ये यादे तेरी अजीब दौलत है !!
चलो मुस्कुराने की वजह ढुंढते हैं !
तुम हमें ढुंढो. हम तुम्हे ढुंढते हैं !!
Gam bhare sher shayari
चेहरे पर सुकून तो बस दिखाने भर का है !
वरना बेचैन तो दिल जमाने भर का है !!
छु जाते हो तुम मुझे हर रोज एक नया ख्वाब बनकर !
ये दुनिया तो खामखा कहती है कि तुम मेरे करीब नहीं !!
जब भी वो उदास हो उसे मेरी कहानी सुना देना !
मेरे हालात पर हंसना उसकी पुरानी आदत है !!
Dard bhari shayari in hindi
जिनका मिलना नहीं होता किस्मत में !
उनकी यादें कसम से कमाल की होती हैं !!
कल तुझसे बिछड़ने का फैसला कर लिया था !
आज अपने ही दिल को रिश्वत दे रहा हूँ !!
काश तुम भी हो जाओ तुम्हारी यादो की तरह !
न वक़्त देखो न बहाना बस चली आओ !!
Dard bhari shayari in hindi
कल रात चाँद बिकुल उनके जैसा था !
वही नूर… वही गरूर……वही सरूर !!
वही उनकी तरह…… हमसे कोसो दूर !!
दिल से खेलना तो हमे भी आता है !!
लेकिन जिस खेल मे खिलौना टुट !
जाए वो खेल हमे पसंद नही !!
इसे भी पढ़ें :-
- Best Life changing quotes in hindi
- Best Mahashivratri quotes in hindi
- Best Love Quotes With Nature in hindi
- Best Beautiful quotes on life in hindi
- Best Heart Touching Love Failure Quotes in English
Note :-
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Dard bhari shayari in hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Dard bhari shayari in hindi वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे.