bachpan ki yaadein shayari
देखो बचपन में तो बस शैतान था!!
मगर अब खूंखार बन गया हूँ!!
मुमकिन है हमें गाँव भी पहचान न पाए!!
बचपन में ही हम घर से कमाने निकल आए!!
टूटा हुआ विश्वास और छूटा हुआ बचपन!!
जिंदगी में कभी वापस नहीं मिलता!!
Bachpan Quotes in Hindi
चले आओ कभी टूटी हुई चूड़ी के टुकड़े से!!
वो बचपन की तरह फिर से मोहब्बत नाप लेते हैं!!
जिंदगी फिर कभी ना मुस्कुराई बचपन की तरह!!
मैंने मिट्टी भी जमा की खिलौने भी लेकर देखे!!
कुछ नहीं चाहिए तुझ से ऐ मेरी उम्र-ए-रवाँ!!
मेरा बचपन, मेरे जुगनू, मेरी गुड़िया ला दे!!
Bachpan Quotes in Hindi
मेरा बचपन भी साथ ले आया!!
गाँव से जब भी आ गया कोई!!
उड़ने दो परिंदों को अभी शोख़ हवा में!!
फिर लौट के बचपन के ज़माने नहीं आते!!
Bachpan Quotes in Hindi
बचपन में खिलौना ही खज़ाना था!!
पर उसे छुपाने के लिए तिजोरी पर खर्चा नहीं करना पड़ता था!!
साइकिल से स्कूल जाते हुए मस्ती करना!!
एक-दूसरे की साइकिल को खींचते हुए लड़ना!!
बहुत ही हसीन वक्त था वो भी!!
अब तो उन यारों से बहुत कम होता है मिलना!!