325+ Best Bachpan Quotes in Hindi |बचपन शायरी

bachpan sad shayari

बात है उन दिनों की जब हम बच्चे थे,
बोलते थे झूठ लेकिन लगते सच्चे थे,
सब कहते थे हम बहुत अच्छे थे,
असल में तो हम अकल के कच्चे थे।

बचपन में किसी पर भी भरोसा कर लेते थे,
छोटी-छोटी बातों के लिए लड़ लेते थे,
अब तो न किसी पर भरोसा होता है,
और न ही किसी से लड़ना होता है।

बचपन में मां के आंचल में सुकून था,
बहुत कुछ कर जाने का जुनून था,
बड़े हुए तो सब भूल गए,
रेत पर लिखे थे सपने लहरों से धुल गए।

अब मैं अक्सर अपने बचपन को याद करता हूं,
वो दिन फिर से लौटा दे खुदा से फरियाद करता हूं,
बहुत ही हसीन थे मेरे बचपन के दिन,
फिर से वो दिन आ जाएं ऐसी आस रखता हूं।

बचपन के दिन सबसे खास होते हैं,
इस समय सभी अपने पास होते हैं,
जब पढ़ाई के लिए कोई घर से दूर जाता है,
तब घर वालों को याद करके रोता है।

घर वाले होते थे मेरी शरारतों से परेशान,
लेकिन मुझ में ही बसती थी उनकी जान,
मिट जाती थी उनकी हर एक थकान,
जब देखते थे वो मेरे बचपन की मुस्कान।

बचपन भी बड़ा अजीब था,
हर कोई जीवन में करीब था,
क्या बात करूं उस जमाने की,
हर रिश्ता खुद में अज़ीज़ था।

बचपन में खूब मस्ती थी,
पानी में कागज की कश्ती थी,
न था कुछ खोने का डर,
इसलिए तो जिंदगी हसीन लगती थी।

बचपन में नहीं थी घड़ी मेरे पास,
लेकिन समय का था खूब साथ,
आज जो है घड़ी मेरे पास,
लेकिन समय नहीं मेरे साथ।

बचपन में सब पूछते थे एक सवाल,
बड़े होकर बनोगे हकीम या नवाब,
आज सालों बाद मिला उसका जवाब,
चाहे जो बनें, बचपन खोने का रहेगा मलाल।

बीता बचपन कितना प्यारा था,
मां-पापा का मैं दुलारा था,
सबकी आंखों का तारा था,
बीता बचपन कितना प्यारा था।

जब भी होता हूं उदास,
मन में होती है एक ही आस,
काश वापस लौटकर आ जाए,
मेरे बचपन के दिन मेरे पास।

बचपन में जब करते थे मनमानी,
दिल में छिपी होती थी नादानी,
जब खाते थे मम्मी से मार,
तो याद आती थी दादी-नानी।

खुशियों से अपनी दुनिया सजाएं,
जहां बिना टेंशन खूब नाचे गाएं,
अपने मन के गीत गुनगुनाएं,
क्यों न एक बार फिर बचपन में खो जाएं।

रिक्शेवाले का घर के बाहर आवाज लगाना,
रोज नया बहाना कर के स्कूल न जाना,
कुछ ऐसा ही होता था बचपन में हमारा कारनामा।

याद है बचपन की वो शैतानी,
जब अच्छे-अच्छों को पिलाता था पानी,
फिर खुद को बचाने के लिए बनाता था कहानी।

जब होती थी पढ़ाई में उलझन,
तो कर लेता था टीवी का दर्शन,
काश वापस लौट आता वो क्षण,
जिसमें मिल पाता मुझे मेरा बचपन।

इन कंधों पर बोझ अभी न बढ़ने दो,
अभी तो यह केवल बचपन है,
इसे जरा खुल के खिलने दो।

जीवन चलाने के लिए खिलौनों को बेचना है,
दिल कहता है उन खिलौनों से अब भी खेलना है,
जिंदगी के इस दस्तूर को मुझे अभी आगे तक झेलना है।

जिंदगी की परेशानियों से बचपन के दिन अच्छे थे
भले ही थी कुछ बंदिशे,
लेकिन यकीन मानो हम बच्चे ही अच्छे थे।

जिंदगी के सफर में बढ़ना सिखा देना मां,
जो कभी थक के हार जाऊं, तो एक बार फिर,
बचपन की तरह चलना सिखा देना मां।

बचपन में अपना अलग ही याराना था।
जिंदगी की राह में बस चलते जाना था,
न थी सुबह की खबर, न शाम का ठिकाना था,
हर मुसीबत में बस हमें मुस्कुराना था।

बचपन में जब लगती थी पिटाई,
इसके बदले खाता था मिठाई,
आज वही कहानी याद आई,
यही तो है जिंदगी की सच्चाई।

जब भी बचपन की याद आती है,
चेहरे पर मुस्कान आ जाती है,
तब नई चीजें पाने के लिए रूठा करते थे,
अब रूठने पर भी कुछ नहीं मिलता है।

Note :-दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Bachpan Quotes in Hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Bachpan Quotes in Hindi वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे.

Leave a Comment