Alvida romantic Quotes
खुद में काबिलियत हो तो भरोसा कीजिए !!
सहारे कितने भी अच्छे हों साथ छोड़ जाते हैं !!
वो अलविदा की रस्म भी अजीब थी !!
उसका पत्थर सा चेहरा कभी भूलता नहीं !!
कह दिया उसने अलविदा !!
जिसने कभी जुदा होने के !!
बारे में सोचा भी नहीं था !!
Alvida shayari in Hindi
ये रस्म निभा ली जाये अब तो लाजमी है !!
की अलविदा बोले बिना आपसे !!
इस दुनिया से विदा हो जाये !!
वो इश्क ही क्या !!
जो आँखों से बरसे ना !!
पन्नो पे बिखरे ना !!
जुनून ऐ इश्क था तो कट जाती थी !!
रात ख्यालों में सजा ऐ इश्क आई !!
तो हर लम्हा सदियोंसा लगने लगा !!
Alvida shayari in Hindi
ऐ दिल तू समझा करना यार !!
जिसे तू खोना नहीं चाहता !!
वो तेरा होना ही नहीं चाहता !!
जिंदगी में तन्हा रहना तो मुमकिन नहीं !!
तेरे साथ चलना दुनिया को गवारा भी नहीं !!
इसलिए तेरा-मेरा दूर जाना ही बेहतर है !!
क्या पता अब तुमसे मिलना हो न हो !!
चाह के फूलों का खिलना हो न हो !!
बिन मिले ही या कहोगे अलविदा !!
कुछ दिन साथ चलने वाले !!
थोड़ा और साथ चलने की तमन्ना थी !!
मजबूरी है कहना ही पड़ेगा अलविदा !!
Alvida shayari for gf
तुम ख्वाबों में इन पर्दों में आया ना करो !!
हर सुबह जब मुस्कुराकर अलविदा कहना ही है !!
तो यूँ प्यार से हर रात गले लगाया ना करो !!
ताउम्र तेरे साथ बीती रातों को फिर याद करेंगे !!
कह सकें अलविदा तुझसे इसलिए मेरे यार !!
आंसू का एक भी कतरा बहाए बिना बात करेंगे !!
यार तेरी दोस्ती को सलाम है !!
अलविदा कहकर भी हंसा दिया !!
यह बस तेरी यारी का कमाल है !!
Alvida shayari in Hindi
तुम ख्वाबों में इन पर्दों में आया ना करो !!
हर सुबह जब मुस्कुराकर अलविदा कहना ही है !!
तो यूँ प्यार से हर रात गले लगाया ना करो !!
क्या पता अब तुमसे मिलना हो न हो !!
चाह के फूलों का खिलना हो न हो !!
बिन मिले ही या कहोगे अलविदा !!
वफा में न जाने कितने गम सह गए !!
अब हम भी उन्हें अलविदा कह गए !!
Alvida shayari in Hindi
दिल का चैन चुराकर चल दिए !!
और खुश रहने की दुआ भी दे दिए !!
मैंने उन्हें खुदा कह दिया !!
उन्होंने मुझे अलविदा कह दिया !!
मजबूर नहीं करेंगे तुम्हें रूक जाने के लिए !!
सिर्फ एक बार मिलो दिल को समझाने के लिए !!
मुझे अच्छी लगी जिंदादिली भरी उसकी अदा !!
चार दिन इश्क़ किया फिर कहा दिया अलविदा !!
Alvida Quotes in hindi
कुछ अधूरे किस्सों को पन्नों में लपेटकर !!
अब जा रहा हूँ ये यादें दिल में समेटकर !!
इंतजार था उनके कुछ कहने का !!
और उन्होंने बेरूखी से अलविदा कहा !!
तेरे मिलने से लेकर अलविदा तक का वक़्त !!
मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत सफ़र रहा !!
Alvida shayari in Hindi
किसी से कोई मुलाक़ात आखिरी ना हो !!
जिंदगी में कभी अलविदा ना कहना पड़े.
कह दिया अलविदा इस जमाने को !!
अब जिंदगी में कुछ ना बचा पाने को !!
प्यार रूठे तो मना लो क्योंकि !!
इसमें अलविदा कहना बड़ा दुःख देता है !!
Alvida shayari in Hindi
नफ़रतें बहुत बढ़ गई अपनों के दिल में !!
चल इस घर को अब अलविदा कहते है !!
फरमान अपनी हदों में रहने का आ गया है !!
वक्त अलविदा कहने का आ गया हैं !!
चलो समेट लेते हैं आज फिर अपने ग़म को !!
कोई बड़े दिल से अलविदा कह गया है हमको !!
Alvida shayari in Hindi
बीच सफर में तुम हमसे अलविदा कह गये !!
पहले अपना बनाया फिर पराया कर गये !!
बड़े गरूर से वो अलविदा कहके चले थे !!
फिर न जाने क्यूँ मुड़ मुड़ के देखते रहे !!
दिल में यादों का छोटा सा कोना जरूर रहना चाहिए !!
ना लगे दिल तो यार को अलविदा कहना चाहिए !!
सोया था जिंदगी को अलविदा कहकर दोस्तों !!
किसी की बेपनाह दुआ ने मुझे फिर से जगा दिया !!
Alvida shayari in Hindi
ऐ दोस्त अलविदा कहे बिना ही मुझे छोड़कर चला गया !!
इतनी क्या जल्दी थी यार के मेरा इंतजार तक नहीं किया !!
गज़ब दस्तूर है महफ़िल से अलविदा कहने का !!
वो भी ख़ुदा-हाफ़िज़ कहते है जिनके ठिकाने नहीं होते !!
बेवफाई में यादें देकर प्यार का टैक्स भर दिया !!
इश्क में मुनाफा ना हुआ तो मुझे अलविदा कर दिया !!
अब कर के फ्हरामोश तो नाशाद करोगे !!
पर हम जो न होंगे तो बहुत याद करोगे !!