Shayari On alvida
मोहब्बत का तराना बड़ा जोर से गाया था !!
जब उन्हें हमने कभी अपना बनाया था !!
अब जाकर एहसास हुआ बड़ी गलती थी ये मेरी !!
तभी तो आज यहां अलविदा कहने आया था !!
अंधेरों को नूर देता है जिक्र उसका !!
दिल को सुरूर देता है !!
उसके दर पर जो भी मांगो !!
वह अल्लाह है जरूर देता है !!
तस्वीर-ए-कायनात का अक्स है अल्लाह !!
दिल को जो जगा दे वो एहसास है अल्लाह !!
ऐ बंदे-मोमिन तेरा दिल क्यों उदास है !!
हर पल हर लम्हा तेरे पास है अल्लाह !!
Alvida shayari in Hindi
अलविदा जुम्मा मुबारक !!
या अल्लह आज जुमा की नमाज के बाद जितने भी !!
हाथ तेरी बारगाह में दुआ के लिए उठे हैं !!
सब की दुआ कुबूल फरमा !!
जिंदगी में तन्हा रहना तो मुमकिन नहीं !!
तेरे साथ चलना दुनिया को गवारा भी नहीं !!
इसलिए !! तेरा-मेरा दूर जाना ही बेहतर है !!
यार तेरी दोस्ती को सलाम है !!
अलविदा कहकर भी हंसा दिया !!
यह बस तेरी यारी का कमाल है !!
Alvida shayari in Hindi
ख़ुश्बू बन कर मेरी सांसों में बहना !!
लहू बन कर मेरी नस-नस में बहना !!
दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना !!
इसलिए दोस्त को कभी अलविदा मत कहना !!
दुखो को कह दो अलविदा !!
खुशियों का तुम कर लो साथ !!
चाँद की यह चाँदनी और तारों की बारात !!
लेकर मीठे सपने संग आ गयी है यह रात !!
ये दिल जिस पर मरता है !!
ये दिल जिस पर होता है फिदा !!
अक्सर वही दिल्लगी करके !!
बड़े प्यार से कह देता है अलविदा !!