Alvida status
अजीब था उनका अलविदा कहना !!
सुना कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं !!
बर्बाद हुवे उनकी मोहब्बत में !!
की लुटा कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीँ !!
लिपट लिपट कर कह रही है !!
ये जनवरी की आखरी शामे !!
अलविदा कहने से पहले !!
एक बार गले से तो लगा लो !!
वो शाम सुहानी थी जो गुजरी तेरे साथ !!
बिन तेरे अब कैसे कटेगी सारी रात !!
समझ लो तुम भी यह मजबूरी है दिल की !!
नहीं गए तो कैसे कल फिर होगी मुलाकात !!
Alvida shayari in Hindi
वक्त नूर को बेनूर कर देता है !!
मामूली जख्म को भी नासूर कर देता है !!
कौन चाहता है तुम्हें अलविदा कहना ये वक्त है !!
जो इंसान को मजबूर कर देता है !!
रूठा जमाना जिंदगी भी रूठी !!
तभी तो तेरे-मेरे बीच ये दूरी छूटी !!
समझ लेना तुम है ये मेरी मजबूरी !!
वरना न आने देता तेरे-मेरे बीच यह दूरी !!
करीब आते-आते तू कुछ दूर सा हो गया है !!
शाम को अलविदा कह तू कहीं गुम सा गया है !!
चाहता हूं मैं करीब होने का एहसास तेरे पर !!
खुशी के खातिर तेरी तुझे अलविदा कह गया हूं !!
Alvida shayari in Hindi
लाल बिंदी के साथ जो तूने पहनी सफेद साड़ी !!
लगती हो तुम एक दम एम्बुलेंस वाली गाड़ी !!
वो तो देती है कम से कम घायलों को जिंदगी !!
तुम गुड बाय कह घायल करती हो और बढ़वा देती हो दाढ़ी !!
जाते-जाते आंसुओं की बरसात होगी !!
तेरे जाने के बाद फिर काली रात होगी !!
बिना छतरी लौटाए गर चली गई तुम !!
जा तेरे पूरे बदन में खुजली सारी रात होगी !!
तुम दर्द हो तुम ही आराम हो !!
मेरी दुआओ से आती है !!
बस ये सदा मेरी होके हमेशा !!
ही रहना कभी ना कहना अलविदा !!
अलविदा कह रहा हूं तुमसे मैं !!
अब तमन्ना को बाकी न रही है !!
चली आना तुम भी पीछे-पीछे मेरे !!
यहां से सीधी बस मेरे शहर जा रही है !!