shayari on alvida
चांदनी रात अलविदा कह रही है !!
ठंडी सी हवा दस्तक दे रही है !!
जरा उठाकर देखो नज़ारों को !!
एक प्यारी सी सुबह आपको !!
शुभ दिवस कह रही है !!
दोस्त आप का दिन शुभ रहे !!
कुछ पल तो ठहर जाओ ना !!
या फिर लौट के आओ ना !!
यूँ कहते नहीं अलविदा !!
मुड़ जाओ इधर आओ ना !!
तुम्हें ढूँढ़े मेरी आँखें !!
तुम्हें खोजे मेरी बाहें !!
तुम बिन जिया जाएँ कैसे !!
कैसे जिया जाएँ तुम बिन !!
वो अर्श का चरागाह है !!
मैं उस के कदमों की धूल हूं !!
ऐ जिंदगी गवाह रहना !!
मैं गुलाम-ए-रसूल हूं !!
अलविदा जुम्मा मुबारक !!
मेरे दिल का नगीना है !!
वो मेरे दिल में रहते हैं !!
मेरा दिल एक मदीना है !!
Alvida shayari in Hindi
जिसका दिल खुदा के खौफ से खाली हो !!
उसका घर कभी रहमत से नहीं भर सकता !!
जो नसीब में है वो चल कर भी आएगा !!
जो नसीब में नहीं है वो आकर भी चला जाएगा !!
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा !!
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा !!
फना हो लब्ज-ए-गम यही हैं दुआ !!
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा !!
चुपके से चांद की चांदनी छू जाए आपको !!
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको !!
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से !!
हम दुआ करते हैं मिल जाए वो आपको !!
Alvida shayari in Hindi
अलविदा कह के जब वौ चल दिये !!
इन आखो ने सारे हसीन ख्वाब खो दिये !!
दर्द तब नही हुआ जब वो हमे छोड़ दिये !!
दुख तो तब हुआ जब वो अलविदा कहते ही खुद रो दिये !!
जब कोई ख्वाब अधूरा रह जाता है !!
दिल का दर्द आँसू बन बह जाता है !!
जो कहता है हम सिर्फ तेरे हैं सदा !!
वो शख्स कैसे अलविदा कह जाता है !!
तेरी मोहब्बत से लेकर !!
तेरे अलविदा कहने तक !!
मैंने सिर्फ तुझे चाहा !!
तुझ से कुछ नहीं चाहा !!