alone life status in hindi
मेरी आंखों में जो नमी है !!
वज़ह तुम नही तुम्हारी ही कमी है !!
दर्द कभी कम नही हुआ करता है !!
बस उसे सहने की आदत हो जाती है !!
खामोश हैं तो बस एक तेरी ख़ुशी के लिए !!
ये मत समझना कि मेरे दिल को दर्द नहीं होता !!
Alone status in Hindi
मैं शायरी किसी की यादों में नहीं लिखता !!
लेकिन जब लिखता हूँ तो उसकी याद जरूर आ जाती है !!
उसने मुझे इस कदर तोड़ा है कि !!
अब तक जुड़ने का मन नहीं करता !!
दुखों ने भी मेरा दामन इस कदर पकड़ा है !!
जैसे उनका भी मेरे सिवा कोई और नहीं !!
Alone status in Hindi
वक़्त भी बहुत बेईमान है !!
ख़ुशी में एक पल का और दुखों में ख़तम ही नहीं होता !!
कभी कभी हम गलत नहीं होते लेकिन !!
हमारे पास वो शब्द नहीं होते जो हमें सही साबित कर सकें !!
Alone status in Hindi
आज़ाद कर दिया आज उस पंछी को !!
जिस में कभी मेरी जान होती थी !!
कुछ रास्तों पर पैर नहीं बल्कि दिल थक जाते हैं !!
जिन से मिलना मुमकिन नहीं होता !!
याद भी सबसे ज्यादा वही आते हैं !!