alone related status in hindi
ना छेड़ो ग़मों की राख को,इसमें भी अंगारे होते हैं !!
हर दिल में एक समुन्दर होता है,तभी आंसू खारे होते हैं !!
तेरे साथ बिताया समय जब भी याद आता है !!
सोच में पड़ जाता हूँ और दिल को बहुत रुलाता है !!
हमने अपने दिल के अरमानों को दिल के अंदर ही सुला दिया !!
न कोई मैसेज और न कोई फ़ोन लगता है उन्होंने हमें भुला दिया !!
Alone status in Hindi
तुम हो की कुछ कहते नहीं और !!
एक तुम्हारी यादें है जो चुप बैठती नहीं !!
मोहब्बत पाने की कोई राह नहीं ये तो !!
उसे मिलती है जिसे इसकी कदर नहीं होती !!
तुम्हें अपनी गलती कैसे कहूँ तुम तो !!
वो सबक हो जो मुझे प्यार में मिला !!
Alone status in Hindi
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का !!
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं !!
मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है !!
पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में !!
Alone status in Hindi
आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं !!
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं !!
मै फिर याद आऊंगा उस दिन जब तेरे ही बच्चे कहेंगे !!
मम्मी आपने कभी किसी से प्यार किया !!
मोहब्बत भी हाथों में लगी मेहँदी की तरह होती है !!
कितनी भी गहरी क्यों ना हो फीकी पड़ ही जाती है !!