Top 205+ Latest Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari | अकेलेपन जिंदगी दर्द भरी शायरी

dard bhari shayari dikhaye

जो तूने दिया उसे हम याद करेंगे !!
हर पल तेरे मिलने की फ़रियाद करेंगे !
चले आना जब कभी ख्याल आये मेरा !!
हम रोज़ खुदा से पहले तुझे याद करेंगे !

आपका आशियाना दिल में बसाया है !
आपकी यादों को सीने से लगाया है !!
पता नहीं याद आपकी ही क्यूँ आती है !
दोस्त तो हमने औरों को भी बनाया है !!

Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari

कुछ लोग यादों को दिल की तस्वीर बनाते है !
दोस्तों की यादों में महफिल सजाते है !!
हम थोड़े अलग किस्म के इंसान है जो किसी को !
याद आने से पहले उनको अपनी याद दिलाते है !!

रिश्ते निभाने का अंदाज़ आना चाहिए !!
याद करने का कोई बहाना आना चाहिए !
हम रोज़ SMS करे ना करे आपको !!
पर एक प्यारा सा SMS आपकी तरफ से रोज़ आना चाहिए !

Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari

अक्सर गुमसुम रहनेवाला नगमा हूँ मैं !
आपकी यादों में रहनेवाला लम्हा हूँ मैं !!
आप मेरी जान हो तो एक बात बताओ !
आपके होते हुये भी क्यूँ तन्हा हूँ मैं !!

तुमसे दूरी का एहसास सताने लगा !
तेरे साथ गुजारा हर लम्हा याद आने लगा !!
जब भी तुझे भूलने की कोशिश की ए दोस्त !
तू दिल के और भी करीब करीब आने लगा !!

Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari

आपसे मिलने का मन कर रहा है !!
मन को समझाया तो दिल कह रहा है !
दिल को बताया तो आँखें रो पड़ी !!
उन्हें चुप कर दिया तो साँसें बोल पड़ी !

होने को इस शहर में क्या-क्या नहीं होता !
हैरत है के इक शक्स हमारा नहीं होता !!
जब उसकी अच्छी गुजरती है बिन हमारे !
तो क्यूँ हमारा उसके बिन गुज़ारा नहीं होता !!

Leave a Comment