Apno ka dard shayari
काश तू सुन पाता खामोश सिसकियां मेरी!!
आवाज़ करके रोना तो!!
मुझे आज भी नहीं आता!!
मुझे इतना याद आकर बेचैन ना करो तुम!!
एक यही सितम काफी है कि साथ नहीं हो तुम!!
दिन भी ठीक से नहीं गुजरता और!!
रात भी बडी तड़पाती है!!
क्या करू यार तेरी याद ही जो इतनी आती है!!
बस एक आख़िरी रस्म चल रही है हमारे बीच !!
एक दूसरे को याद तो करते है लेकिन बात नहीं होती !
Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari
कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते !!
हैं !
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं !!
तेरी यादो को पसंद आ गई है मेरी आंखो की !!
नमी हंसना भी चाहूं तो रुला देती है तेरी कमी !
Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari
यादे उनकी ही आती है जिन से कोई ताल्लुक हो !
हर शख्स मोहब्बत की नजर से देखा नही जाता !!
तुझे भुलाने की कोशिश तो बहुत की ऐ सनम !!
तेरी यादें गुलाब की साख हैं जो रोज महकती हैं !
मैने रंग दिया है हर पन्ना तेरी यादो से !
मेरी किताबो से पूछ इश्क़ किसे कहते है !!
मिटाओगे कहाँ तक तुम मेरी यादें मेरी बातें !!
मैं हर मोड़ पर अपनी निशानी छोड़ जाऊंगा!
Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो !!
न जाने किस गली में ज़िन्दगी की शाम हो जाए !
तेरी यादों का जहर फैल गया है दिल में !
मैंने बहुत देर कर दी है तुझे भुलाने में !!
जहाँ भूली हुई यादें दामन थाम लें दिल का !!
वहां से अजनबी बन कर गुज़र जाना ही अच्छा है !