Akelepan par shayari
बहन मैं हूं दूसरे शहर!!
बहन तू है दूसरे शहर!!
बहन तेरे बिना मैं हूं अकेला!!
तुझे मैं याद करता हूं हर पहर!!
कैसे करूं मैं साबित कि तुम याद बहुत आती हो!!
एहसास तुम समझती नहीं और जताना हमें आता नहीं!!
अपना एक भी नंबर डिलीट करें!!
तेरा एक भी नंबर!!
मेरे द्वारा डिलीट नहीं किया जा सकता!!
मैं आपको कैसे भूल सकता हूँ!!
Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari
तू ससुराल क्या गई बहना!!
सूना हो गया घर!!
ये भाई तेरी राह तके!!
तुझे याद करे हर पहर!!
मेरी हर सांस में तू है मेरी हर खुशी में तू है!!
तेरे बिन ज़िन्दगी कुछ नही!!
क्योकि मेरी पूरी जिन्दगी ही तू है!!
एक उम्र के बाद!!
उस उम्र की बातें!!
उम्र भर याद आती है!!
पर वह उम्र फिर उम्र भर नही आती!!
Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari
कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान है पिता!!
कभी धरती तो कभी आसमान है पिता!!
जन्म दिया है अगर माँ ने!!
जानेगा जिससे जग वो पहचान है पिता!!
खुद को कभी माफ़ नहीं कर पाओगे!!
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे!!
जब भी तेरी याद आती है!!
तब मै अपने दिल पे हाथ रखता हूं!!
क्युकी मुझे पता है!!
तू कही नही मिले तो यहा जरुर मिलेगी!!
Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari
वो अक्सर मुझे देख कर मुस्कुरा देते है!!
ख़ुदा की कसम दिल का चैन चुरा लेते है!!
जब कभी भी मौका मिला उनसे मिलने का!!
पास आके भी वो नजरें चुरा लेते है!!
भले ही तुझसे आज दूर हूँ पगली!!
लेकिन तेरी फिक्र करना!!
मुझे आज भी अच्छा लगता है!!