Top 205+ Latest Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari | अकेलेपन जिंदगी दर्द भरी शायरी

zindagi dard shayari

आप इसे रोज़ नहीं ढूंढ सकते!!
रोज़ न मिले तो क्या हुआ!!
100 प्रतिशत रोज़ याद करते हो!!

जिंदगी में हर चीज हैं मेरे पास!!
पर अफ़सोस बस तेरा साथ ही नहीं हैं मेरे पास!!

बिन देखे तेरा यूँ मोहब्बत करना मुझसे!!
बस तेरी यही चाहत ही मेरा नसीब है!!

Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari

तुम होम वर्क करवाती!!
तुम हर वक्त साथ निभाती!!
तुम दुनिया से बचाती!!
बहन तुम्हारी याद बहुत आती!!

जब मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है!!
जब मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है!!
तो मैं केवल तुम्हें गले लगाना और रोना चाहता हूं!!

काश कोई ऐसा चमत्कार हो जाये!!
जिससे तू मेरी जिंदगी में फिर से वापस लौट आये!!
I Miss You!!

Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari

मुझे मिस करके तुम रोज ऐसे ही आना!!
और रोज थोड़ा थोड़ा ऐसे ही सता जाना!!

जब भी तेरी याद आती है!!
तब मै अपने दिल पे हाथ रखता हूं!!
क्योंकि मुझे पता है!!
तू कही मिले न मिले लेकिन यहा जरुर मिलेगी!!

Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari

लड़ना-झगड़ना तो जिंदगी का हिस्सा है!!
भाई-बहन का तो यही किस्सा है!!
बड़ा ही पावन यह रिश्ता है!!
तेरा बड़ा भाई तुझे बहुत मिस करता है!!

भले ही हम अलग हो गए हों!!
हम बिछड़ गए तो भी!!
तेरी यादें आज भी मेरे साथ हैं!!

याद तुम रोज आते हो!!
पर जिकर मैं करता नहीं!!
ये प्यार हैं मेरा जो जुबा से निकलता नहीं!!

Leave a Comment