Top 205+ Latest Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari | अकेलेपन जिंदगी दर्द भरी शायरी

zindagi akelapan shayari

इसे भी पढ़ें :-

  1. Lovely & Sweet Status for Couple’s
  2. Ajnabi Shayari in Hindi -अजनबी पर शायरी…

क्या कहें जनाब कि अकेलापन क्यों इतना भाता है,
खुद से बातों में अक्सर यू ही वक्त गुज़र जाता है

आज जो इस अकेलेपन का एहसास हुआ खुद को,
तो समहाल नहीं पाया अपने इन आसुओं को।

हमारे इस अकेलेपन ने हमें जीना सीखा दिया,
बची हमारी ये हसीं तो उसे हमनें पहले ही भुला दिया।

Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari

इस अकेलेपन ने एक बात तो सीखा दी हैं,
दिखावे की नज़दीकीयां से तो हकीक़त की दूरिया अच्छी हैं।

जनाब जिंदगी में आकेलेपन और एहसासों के बड़ा काम होता हैं,
जो दूसरे के गमों को अपनाता हैं वही इंसान होता हैं।

Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari

अकेलापन के दरिया में डूब जाने का एहसास होता है, जैसे ज़िन्दगी का कोई विकल्प नहीं होता है।

अकेलापन के दर्द को किसी से शिकायत नहीं कर सकते, इससे पहले कि वो हमारी ज़िन्दगी से चले जाएं।

अकेलेपन का अंधकार ज़िन्दगी को ढक लेता है, इस दर्द को जीतने के लिए समझदार होना पड़ता है।

बड़े शौक से छोड़ा था उसने मुझे अपने
हाल पर मगर इन आंखों में शायद
अब भी तेरा इंतजार बाकी है.!!

Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari

अजीब है मेरा अकेलापन
ना खुश हूँ ना उदास हूँ
बस खाली हूँ और खामोश हूँ !!

कोसते रहते हैं अपनी जिंदगी को उम्रभर
भीड़ में हंसते हैं मगर तन्हाई में रोया करते हैं !!

Leave a Comment