Top 205+ Latest Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari | अकेलेपन जिंदगी दर्द भरी शायरी

Akelepan Quotes In Hindi

उम्मीद पर दुनिया टिकी है!!
और मैं भी टिका हूँ!
कहीं शायद मेरा एकतरफ़ा!!
इश्क तुमसे दोतरफा हो जाए!

जब मिलो किसी से तो जरा!!
दूर का रिश्ता रखना!
बहुत तडपाते हैं!!
अक्सर सीने से लगाने वाले !

जो नींद चुराते हैं वो कहते हैं !!
सोते क्यो नहीं !
अरे जब इतनी ही फिक्र है!!
तो हमारे होते क्यों नहीं !

दिल में आने का तो रास्ता होता है पर,!!
जाने का नही इस लिए जब भी !
कोई इंसान जाता है!!
दिल तोड़ कर ही जाता है !

आओगे एक दिन चलके मेरी!!
राहों पे तुम देखना!
जितनी भी कोसिसे कर लो !!

सोचो की झीलों का सहर हो !
मेहलो में अपना एक घर हो!!
हम तुम देखे सपने सारे!
सच हो जाए बस और क्या…!!

घर से थे चले तो ये बात हो!
गई न जाने क्यों उनसे !!
मुलाकात हो गए नजरे !
ऐसे वो टकरा गई!!
की हमे आशिकी आ गई!

मोहब्बत के खेल हजार है!!
जो मिल नही सकता!
बस उसी से प्यार है!!

दिल में तेरे चाहत है लबों पे!
तेरा नाम है तू पसंद कर या!!
ना कर ये खत तेरे नाम है!

पहला प्यार तू मेरा तू ही!!
आखिरी सनम तेरी चाहत !!
को मान बैठा मैंने खुदा!!
तेरी मेरी प्यार को नजर न लगे!!

दर्दे दिल दर्दे जिगर दिल में!!
बसाया आपने पहले तो मैं एक!!
सायर था आशिक बनाया आपने!!

सायाद कभी न कह सकू मैं!!
तुमको कहे बिना समझ लो!
तुम शायद शायद मेरे खयाल में!!
तुम एक दिन मिलो मुझे कही पे !
गुम शायद जो तुम ना हो रहेंगे!!
हम नही!

नैना जो ख़्वाब सारे देखते थे!!
नैना बिछड़ के आज रो दिए है ना !

मै जिस दिन भुला दू तेरा!
प्यार दिल से वो दिन आखिरी !!
हो मेरी जिंदगी का !

हमनवा मेरे तू है तो मेरी!
सांसे चले बता अब कैसे!!
मै जियूंगा तेरे बिना!

दो प्यार करने वाले को
जब जब दुनिया तड़पायेगे
मोहब्बत बढ़ती जाएगी

हमको दिल से भी निकाला गया!!
फिर शहर से भी!
हमको पत्थर से भी मारा!!
गया, और जहर से भी !

Leave a Comment