Top 205+ Latest Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari | अकेलेपन जिंदगी दर्द भरी शायरी

Heart touching akelepan zindagi dard bhari shayari

लबों पे नाम जो होगा उसे !!
दिल ढूंढ ही लेगा लकीरों!
का सफर सायद मोहब्बत!!
पे खतम होगा!

जिस दिन ये तुझे भूल गया!!
उस दिन थम जाएगा ये!
दिल कुछ न कर पाएगा!!
न इक पल भी जी पाएगा!

मेरी तरह तुझको जब एक दिन!!
हो ही जाएगा इश्क तब समझ में आगया !
तू खुद को रोक न पाएगा!!

तुझे मांगते तो सब है!
पर हमने तेरी खुशी मांगी थी!!
और उसने पहली बार!
मेरी दुआ कबुल की!!

सुनो बहोत कमीना हूँ मैं!
मेरे सामने मत आना!!
सच्ची कहता हूँ!
चुरा लुंग्गा तुम्हे!!

वह परी है मेरी!
मैं उसकी परवाह करता हूँ!!
वो मुझसे प्यार नहीं करती!
मैं एक तरफ़ा प्यार करता हूँ!!

मजबूरियों ने उन्हें किसी और!!
का बना दिया!!मेरे दिल में उनके!
लिए प्यार बढ़ा दिया!!

सच्चा प्यार उसी से होता है!
जो कभी हमारे नही हो सकते है!!

तेरे एक तरफ़ा प्यार में कोई किताब लिख दूँ!
अगर तू साथ दे तो पूरा इतिहास ही लिख दूँ!!

मुझ में लगता है कि मुझ से ज्यादा है वो!
खुद से बढ़ कर मुझे रहती है जरुरत उसकी!!

Leave a Comment