Best akelepan zindagi dard bhari shayari
किसी शायर ने क्या खूब कहा !
दूर हूं उससे उसके बिना रहना नहीं है !!
और यादों में मरना है उसकी पर उससे कहना नही है !
कुछ ही दिनों की बात है jaan !
फिर हम जरूर मिलेंगे और !!
ढेर सारा प्यार करेंगे !
मेरी यादों में उसे जीने दो !
मेरी बातों में उसे रोने दो !!
याद तो आते हैं वो हमको भी बहुत !
प्यार का अहसास अभी और उनको होने दो !!
तुझ में बस खो जाना चाहता हूँ !
तेरी गोद में सो जाना चाहता हूँ !!
बहुत याद किया है तुझे मैंने !
मे तुझे अब याद आना चाहता हूँ !!
मैं दिनभर ना जाने कितने !
चेहरो से रुबरू होता हूँ !!
पर पता नही रात को ख्याल !
सिर्फ़ उनका ही क्यो आता है !!
Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari
मुझे किसी के बदल जाने का कोई गम नही !
बस कोई था जिससे ये उम्मीद नही थी !!
नहीं रहा जाता तेरे बिना इसीलिए !
बार-बार कॉल या मैसेज करते हैं !!
मोहब्बत हो गई थी दोनो को!!
एक अरसा हो गया!
मेरा ये इश्क था दो तरफा!!
एक तरफा हो गया !
इश्क ने गालिब निक्कमा कर !!
दिया वरना हम भी आदमी!
थे काम के !!
अब तक चुके है ये कदम!!
चल घर चले मेरे हमदम !
होंगे जुदा न जब तक है दम!!
चल घर चलें मेरे हमदम!
लबों पे नाम है तेरा हा!!
दिल में याद है तेरी!
तू मेरा न हुआ तो क्या!!
तू फिर भी जान है मेरी!