dard bhari shayari hindi mein
हाथों की लकीरों मैं तुम हो ना हो !
जिदंगी भर दिल में जरूर रहोगी !!
चाहे तुझसे बाते हो या ना हो !!
पर तेरी फिक्र मुझे हर पल होती रहती है !
तुमसे बात न हो तो पल पल याद करते है हम !
तुम्हारी कसम तुम्हे बहुत प्यार करते है हम !!
ऐसा कोन आ गया है तेरी जिंदगी में !!
जो तुझको मेरी याद का मौका ही नहीं देता !
Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari
तुम कहते हो ना हमेशा खुश रहा करो !
तो फिर सुन लो तुम भी हमेशा मेरे पास रहा करो !!
पुछा किसी ने की याद आती है उसकी !
में मुस्कुराया और बोला तभी तो जिंदा हूँ !!
मैं आदत हूँ उसकी वो ज़रुरत हैं मेरी !
मैं फरमाईश हूँ उसकी वो इबादत हैं मेरी !!
इंसान चाहे कितना भी खुश क्यों न रहे !
पर वो अकेले में उसी इंसान को याद करता है !!
Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari
कुछ हसरतें अधूरी ही रह जायें तो अच्छा है !
पूरी हो जाने पर दिल खाली खाली सा हो जाता है !!
चल रही है ये ज़िन्दगी बड़े ही नाज़ुक दौर से !
मिलती नहीं तसल्ली तेरेसिवा किसी और से !!
छलक जाते हैं आँसू जब उनकी याद आती है !
ये वो बारिश है जिसका कोई मौसम नहीं होता !!
Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari
रो पड़ी है ज़िन्दगी तुझी भुलाने में !!
कौई ती मदद कर दी यारीं !!
उसे अंदर ही दफनाने में !!
एक उम्र के बाद उस उम्र की बातें !!
उम्र भर याद आती है पर वह उम्र !
फिर उम्र भर नही आती !Miss You!!