Top 205+ Latest Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari | अकेलेपन जिंदगी दर्द भरी शायरी

Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari

FOLLOW ON < Instagram :- @ kaushik_akash_14

केलेपन जिंदगी दर्द भरी शायरी एक ऐसी जगह है जहाँ आप जिंदगी के संघर्षों से जूझते हुए अपने दर्द को शब्दों में बयां कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर आपको अकेलेपन, दुख, असमंजस, अजनबीपन जैसी भावनाओं से जुड़ी शायरी पढ़ने को मिलेगी। अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर ज़रूर करना,, Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari

Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari

सुबह से रात और रात से यु ही सुबह हो जाती है,
ये अकेलापन खत्म होने का नाम ही नहीं लेता है।

अकेलापन अब हमे सताता है,
दिन मे सपने ओर रातो को जागता है।

अकेलेपन से कोई बैर नही है मुझे,
डरता हूँ की कोई याद ना आ जाये मुझे।

Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari

जनाब कैसे मुकम्मल हो उस इश्क़ की दास्तां,
जिसकी फितरत में ही अकेलापन होता है।

आज जो इस अकेलेपन का एहसास हुआ खुद को,
तो समहाल नहीं पाया अपने इन आसुओं को।

अकेलेपन से दिल जाने क्यूँ घबरा रहा है,
मुझें वो तेरी बातें फिर से याद दिला रहा है।

हमारे इस अकेलेपन ने हमें जीना सीखा दिया,
बची हमारी ये हसीं तो उसे हमनें पहले ही भुला दिया।

Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari

ख्वाब बोये थे, और अकेलापन काटा है,
इस मोहब्बत में यारो, बहुत घाटा है।

वो तुम्हारे नज़रिए से अकेलापन हो सकता है,
पर मेरे नज़रिए से देखो वो मेरा सुकून है।

Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari

अकेलापन एक सज़ा सी है,
लेकिन इसमें जीने में भी अपना अलग ही मज़ा है।

zindagi akelapan shayari,
zindagi dard bhari shayari,
zindagi dard sad shayari,
zindagi dard shayari,
akelepan par shayari,
apno ka dard shayari,
bahut dard bhari shayari,
dard bhari shayari dikhaye,
dard bhari shayari hindi,
dard bhari shayari hindi mein,
Best akelepan zindagi dard bhari shayari,
Heart touching akelepan zindagi dard bhari shayari,
Akelepan Quotes In Hindi,
Top 205+ Latest Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari | अकेलेपन जिंदगी दर्द भरी शायरी,

तेरे जाने के बाद मैंने कितनों को यु आज़माया हैं,
मगर कोई भी मेरे इस अकेलेपन को दूर नहीं कर पाया हैं।

Leave a Comment