Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari
FOLLOW ON < Instagram :- @ kaushik_akash_14
केलेपन जिंदगी दर्द भरी शायरी एक ऐसी जगह है जहाँ आप जिंदगी के संघर्षों से जूझते हुए अपने दर्द को शब्दों में बयां कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर आपको अकेलेपन, दुख, असमंजस, अजनबीपन जैसी भावनाओं से जुड़ी शायरी पढ़ने को मिलेगी। अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर ज़रूर करना,, Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari
Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari
सुबह से रात और रात से यु ही सुबह हो जाती है,
ये अकेलापन खत्म होने का नाम ही नहीं लेता है।
अकेलापन अब हमे सताता है,
दिन मे सपने ओर रातो को जागता है।
अकेलेपन से कोई बैर नही है मुझे,
डरता हूँ की कोई याद ना आ जाये मुझे।
Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari
जनाब कैसे मुकम्मल हो उस इश्क़ की दास्तां,
जिसकी फितरत में ही अकेलापन होता है।
आज जो इस अकेलेपन का एहसास हुआ खुद को,
तो समहाल नहीं पाया अपने इन आसुओं को।
अकेलेपन से दिल जाने क्यूँ घबरा रहा है,
मुझें वो तेरी बातें फिर से याद दिला रहा है।
हमारे इस अकेलेपन ने हमें जीना सीखा दिया,
बची हमारी ये हसीं तो उसे हमनें पहले ही भुला दिया।
Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari
ख्वाब बोये थे, और अकेलापन काटा है,
इस मोहब्बत में यारो, बहुत घाटा है।
वो तुम्हारे नज़रिए से अकेलापन हो सकता है,
पर मेरे नज़रिए से देखो वो मेरा सुकून है।
Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari
अकेलापन एक सज़ा सी है,
लेकिन इसमें जीने में भी अपना अलग ही मज़ा है।
तेरे जाने के बाद मैंने कितनों को यु आज़माया हैं,
मगर कोई भी मेरे इस अकेलेपन को दूर नहीं कर पाया हैं।