98+ Best Happiness Shayari in Hindi 2023 |  हैप्पी शायरी हिंदी में

यदि आप लोग इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज को अवश्य फॉलो कर लीजिए, ऐसे ही उपयोगी जानकारी हम आप लोगों के बीच लाते रहते हैं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे आगे और पढ़ें।

FOLLOW ON < Instagram :- @ kaushik_akash_14

Happiness Shayari in Hindi

है मोहलत चार दिन की और हैं सौ काम करने को !!
हमें जीना भी है !!
मरने की तैयारी भी करनी हैं !!

हमें मालूम था अन्जाम इश्क़ का लेकिन !!
जवानी जोश पर थी !!
ज़िन्दगी बर्बाद कर बैठे !!

जब वक़्त करवट लेता हैं ना दोस्तों !!
तो बाजियाँ नहीं !!
जिंदगियाँ पलट जाती है !!

Happiness Shayari in Hindi

जीने की तमन्ना तो बहुत है !!
पर कोई आता ही नहीं ज़िन्दगी में !!
ज़िन्दगी बन कर !!

कोई तराजू नहीं होता !!
रिश्तो को तोलने के लिए !!
परवाह बताती है की ख्याल का पलड़ा कितना भारी है !!

Happiness Shayari in Hindi

हजारो महफ़िल है !!
लाखो के मेले हैं !!
पर जहाँ तू नहीं वहाँ हम बिल्कुल अकेले हैं !!

फिर से बिखरने के लिए ख़ुद को संवारा है !!
एक कश्ती कागज़ की आज !!
इस समंदर में उतारा है !!

बेरंग सी फ़िज़ाओं में बस उनकी ही कमी है !!
रंगीन हो जाये मेरी दुनिया !!
क्योंकि उनके लिए ही मेरे आँखों में नमी है !!

Happy life Shayari in Hindi 2 line

वक़्त का पहिया कुछ ऐसे मोड़ पर चल पड़ा है !!
बहार है मौत का साया !!
और अंदर इंसान जी के भी मरा है !!

इसे भी पढ़ें :-

  1.  Bad Boy Shayari in Hindi 
  2.  Romantic Cute Couple shayari

ज़िंदगी में ऐसा Attitude बनाओ !!
जो जैसा है !!
उसे उसी की भाषा में समझाओ !!

ज़ालिम हो चूका है युग !!
न फ़िक्र किसी है अपनों की !!
कलयुग पापी ज़माने में !!
कत्ल हो रही हर सपनों की !!

अगर जिंदगी में जुदाई न होती !!
तो कभी किसी की याद आई न होती !!
साथ ही गुज़रता हर लम्हा तो शायद !!
रिश्तों में यह गहराई न होती !!

छोटी सी जिंदगी है हंस के जियो !!
भुला के गम सारे दिल से जियो !!
उदासी में क्या रखा है मुस्कुरा के जियो !!
अपने लिए न सही अपनों के लिए जियो !!

मेरे खुदा करम कर दे !!
तू ऐसा कर भी सकता है !!
मेरे हाथों की जानिब देख !!
इन्हें तू भर भी सकता है !!

सोचा नहीं अच्छा बुरा !!
देखा सुना कुछ भी नहीं !!
माँगा ख़ुदा से रात दिन !!
तेरे सिवा कुछ भी नहीं !!यूंहि नहीं निकल रहें ये धुँआ सीने से !!
किसी कि यादे सुलग रहीं हैं मुद्दतो से !!

कोई समझाए और समझे भी !!
कोई ऐसे शख्स मिले जिंदगी में !!

भुला भुला लागे ये जमीं ये आसमां !!
यादे हैं बस तेरी तु कहाँ !!

फिर नहीं बसते दिल जो एक बार उजड़ जाते है !!
जनाजे को कितना भी सवारो उस में रूह नहीं आती !!

Deep Shayari on life

सौ जन्म कुर्बान यह जन्म पाने के लिए !!
तुम संग जीने, तुमबिन मर जाने के लिए !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Single Life Shayari for Boys 
  2. Life Shayari in Hindi with Images

मेरे अपनो मैं भी कर जाती है तन्हा मुझे !!
इस क़दर सताती है याद तेरी !!

कभी फुर्सत मिले तो जरूर बता देना !!
कि वो कौन सी मोहब्बत थी जो मैं नही दे पाया !!

काश कोई ऐसी कहानी होती !!
जिसमे लड़का बेवफा और लड़की दीवानी होती !!

पत्थर तो बहुत मारे थे लोगों ने मुझे !!
लेकिन जो दिल पर आ के लगा वो किसी अपने ने मारा था !!

लौट आती है हर बार दुआ मेरी खाली !!
जाने कितनी ऊचाई पर भगवान रहता है !!

तोड़ कर जोड़ लो चाहे हर चीज दुनिया की !!
सबकुछ काबिले मरम्मत है ऐतबार के सिवा !!

क्या लिखूं आपकी सूरत में मेरे हमदम !!
अल्फाज खत्म हो गये आपकी सूरत देखकर !

दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं !!
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं !!
यूँ तो मिल जाता है हर कोई !!

दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं !!
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं !!
यूँ तो मिल जाता है हर कोई !!

हमें मालूम था अन्जाम इश्क़ का लेकिन !!
जवानी जोश पर थी !!
ज़िन्दगी बर्बाद कर बैठे
हमे कहां मालुम था इश्क होता क्या है !!
बस एक तुम मिलें और जिन्दगी मुहब्बत बन गई !!

मेरी हर ख्वाइश में सिर्फ तुम होते हो !!
बस दर्द ये है कि सिर्फ ख्वाईशों में ही क्यों होते हो !!

Shayari In Hindi Happy

सोच समझ कर किसी से दिल लगाना !!
क्यों की आसान नहीं होता उस इंसान को भूलना !!

इश्क़ का दिया जलता हैं इस सीने में !!
तू मिले न मिले ये दिया जलती रहेगा हमेशा के लिए !!

रोते-रोते थककर जैसे कोई बच्चा सो जाता है !!
हाल हमारे दिल का अक्सर कुछ ऐसा ही हो जाता है !!

मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनिया में !!
इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं !!

लोग कहते है हर दर्द की एक हद होती है !!
शायद उन्होंने मेरा हदों से गुजरना नहीं देखा !!

न कभी कोई करे तुझ से तेरे जैसा सुलूक !!
हाथ उठते ही ये दुआ लब पे आती है !!

ज़िन्दगी तो अपने दम पर ही जी जाती हैं !!
दूसरो के कन्धों पर तो सिर्फ जनाजे उठाये जाते हैं !!

इतनी बद-सलूकी न कर ए जिंदगी !!
हम कौन सा यहाँ बार बार आने वाले हैं !!

ज़िन्दगी है सो गुज़र रही है वरना !!
हमें गुज़रे तो ज़माने हुये !!

माथे को चूम लूँ मैं और उनकी जुल्फ़े बिखर जाये !!
इन लम्हों के इंतजार में कहीं जिंदगी न गुज़र जाये !!

इतनी बद-सलूकी न कर ए जिंदगी !!
हम कौन सा यहाँ बार बार आने वाले हैं !!

happy shayari lines

ज़िन्दगी है सो गुज़र रही है वरना !!
हमें गुज़रे तो ज़माने हुये !!

Happiness Shayari in Hindi

बहुत थक गया था परवाह करते करते !!
जब से लापरवाह हुआ हु आराम सा है
घरों पे नाम थे नामों के साथ ओहदे थे !!
बहुत तलाश किया कोई आदमी न मिला !!

धोखा दे जाती है अक्सर मासूम चेहरे की चमक हर !!
चमकते काँच के टुकड़े को हीरा नहीं कहते !!

जिनसे कोई उम्मीद नहीं होती अक्सर वही !!
लोग बुरे वक़्त मे साथ निभा जाते हैं !!

Happiness Shayari in Hindi

जितना बदल सकते थे बदल लिया खुद को !!
अब जिसको शिकायत हो वो अपना रास्ता बदल ले !!

ये भी उसकी मोहब्बत थी कि उसने अपने !!
घर की सभी दीवारें छोड़कर मुझे चूना लगाया !!

उन लम्हों का हिसाब नहीं चाहिए, जो तुम पर ख़र्च हुए !!
बस वो वक़्त लौटा दो, जो तुम्हारे साथ बीता !!

हम आपसे इश्क ही कुछ इस तरह करेंगे !!
आप चाह कर भी हमसे जुदा न रहे सकोगे !!

तेरे आगोश में दम तोड़ गई कितनी जवान नस्लें !!
फिर किसने तेरा नाम मोहब्बत रख दिया !!

Happiness Shayari in Hindi English

अब की बार मिलोगे तो खूब रुलायेंगे तुम्हे !!
सुना है तुम्हे रोने के बाद सीने से लिपट जाने की आदत है !!

तुम ने किया न याद कभी भूल कर हमें !!
हम ने तुम्हारी याद में सब कुछ भुला दिया !!

Happiness Shayari in Hindi

तुम चाहती तो बना देती अपने ही दिल में मज़ार मेरा !!
तुम्हे देख देख एक जिंदगी में हज़ार दफ़ा मरा हूं मैं !!

पिछले बरस था खौफ की तुझे खो ना दू कही !!
अब कई बरस यह दुआ हैतेरा सामना न हो !!

बिखरे अरमान, भीगी पलकें और ये तन्हाई !!
कहूँ कैसे कि मिला मोहब्बत में कुछ भी नहीं !!

Happiness Shayari in Hindi

किसी को क्या बताये की कितने मजबूर है हम !!
चाहा था सिर्फ एक तुमको और अब तुम से ही दूर है हम !!

अगर मैं हद से गुजर जाऊं तो मुझे माफ़ करना !!
अगर मैं तेरा हो जाऊं तो मुझे माफ़ करना
थोडे अोले इस दिल में भी बरसा दे ए मालिक !!
उसकी यादों की फसल अब भी खड़ी है यहाँ !!

Happiness Shayari in Hindi

इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है !!
लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर !!

मुझे भी सिखा दो भूल जाने का हुनर !!
मैं थक गया हूँ हर लम्हा हर सांस तुम्हें याद करते करते !!

हम इंतज़ार करेंगे तेरा कयामत तक !!
खुदा करे की कयामत हो और तू आए. !!

आज मुझे चोट लगी तो खून लाल ही निकला !!
मैने सोचा था यह भी मेरे महबूब की तरह बदल गया होगा !!

Inspirational shayari on life

हम तो इन्तेजार करते करते अब मर जायेंगे !!
कोइ तो आये एेसा जिन्दगी में जो बेवफा नाहो !!

Happiness Shayari in Hindi

पलट कर देखा ना करो इस तरह से जाने वालो को !!
जो दिल को तोड़ जाता है वो वापस नही आते !!

तेरी ख़ुशी की खातिर मैंने कितने ग़म छिपाए !!
अगर मैं हर बार रोता तो तेरा शहर डूब जाता !!

Happiness Shayari in Hindi

फ़क़त एक चांद गवाह था मेरी बेगुनाही का !!
और अदालत ने पेशी अमावस की रात मुकर्रर कर दी !!

मेरे दिल में ज्यादा देर तक रुकता नहीं कोई !!
लोग कहते हैं मेरे दिल में साया है तेरा !!

Happiness Shayari in Hindi

वो बात बात पे देता है परिन्दों की मिशाल !!
साफ साफ क्यों नही कहता की मेरा शहर छोड़ दो !!

अब मेरे हाल चाल नहीं पूछते हो तो क्या हुआ !!
कल एक एक से पूछोगे की उसे हुआ क्या था !!

Happiness Shayari in Hindi

मोहब्बत भी हाथों में लगी मेहँदी की तरह होती है !!
कितनी भी गहरी क्यों ना हो फीकी पड़ ही जाती है !!

हम तो मोहब्बत में भी तौहीद के कायल है !!
एक ही सख्श को मह्बूम बना रक्खा है !!

मोहब्बत की कहानी में यह ज़रूर मोड़ आते है !! ️
जिनको दिल में रखते है वही दिल तोड़ जाते है !!
दुआ बहार की मांगी, तो इतने फूल खिले !!
कही भी जगह न मिली मेरे आशियाने को !!

Feeling happy shayari in hindi

दुआ की भगवान से वो हमारे दिल में आये !!
हम उनको सपनों में कब तक देखेंगे !!

न जाने कौन मेरे हक़ में दुआ पढ़ता है !!
डूबता भी हूं तो समुन्दर उछाल देता है !!

दुआ क़ुबूल नहीं हो रही तोह !!
समझ जाएँ वक़्त आज़माइश का है !!

Happiness Shayari in Hindi

मैंने हर दुआ में यही माँगा !!
उसकी हर दुआ कुबूल हो !!

मेरी दुआ है कि जन्नत में तू ही मेरा हमसफ़र बने !!
लेकिन डर है की कही वहा भी तेरा इंतज़ार न करना पड़े !!

Happiness Shayari in Hindi

दुआ को हाथ तो उठते है लेकिन दिल ये कहता है !!
मेरे हो जाये वो ऐसे भला क़िस्मत कहा मेरी !!

हज़ार बार जो माँगा करो तो क्या हासिल !!
दुआ वही है जो दिल से कभी निकलती है !!

खुशी मिली तो कई दर्द मुझ से रूठ गए !!
दुआ करो के में फिर से उदास हो जाओ !!

Happiness Shayari in Hindi

न जाने कौन दुआओ में अपनी याद रखता है !!
मैं डूबता हूँ समंदर उछाल देता है !!

क्या दुआ करूँ ऐ खुदा में उसके लि !!
बस यही दुआ है की वो कभी किसी की दुआ का मोहताज न हो !!

प्यार करना हर किसी के बस की बात नहीं !!
जिगर चाहिए अपनी ही खुशियां बर्बाद करने के लिए !!

Final words on Happy shayari

उजड़ जाते हैं सिर से पाँव तक वो लोग !!
जो किसी बेपरवाह से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं !!

मै फिर याद आऊंगा उस दिन !!
जब तेरे ही बच्चे कहेंगे मम्मी आपने कभी किसी से प्यार किया !!

​नाराजगी चाहे कितनी भी क्यो न हो तुमस !!
तुम्हें छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नही रखते !!
तुझ को मालूम भी है कितना तलबगार हू तेरा !!
पूछ उन फ़रिश्तो से जो रोज़ लिखते हैं दुआएँ मेरा !!

Happiness Shayari in Hindi

सब कुछ खुदा से माँग लिया एक तुझ को मांग कर !!
उठते नहीं हाथ मेरे इस दुआ के बाद !!

उतरने ही नहीं देती मुझ पर कोई आफत !!
मेरी माँ के दुआओ ने आसमान को रोक रखा है !!

Happiness Shayari in Hindi

दिल दे तो इस मिज़ाज का परवरदिगार दे !!
जो रंज की घड़ी भी खुशी से गुजार दे !!

माँगा करेंगे अब से दुआ हिज्र-ए-यार की !!
आखिर को दुश्मनी है दुआ की असर के साथ !!

Happiness Shayari in Hindi

दुआओं का रंग नहीं होता मगर !!
जब रंग लाती है तो ज़िन्दगी में भी रंग भर जाते हैं !!

जिनकी आप कदर नहीं कर रहे है न !!
यकीन माने कुछ लोग उन्हें दुआओं में मांग रहे हैं !!

बस एक दुआ है कि जिन लम्हों में मेरे सभी !!
अपने मुस्कुराते हो वो लम्हें कभी खत्म ना हो !!

Happiness Shayari in Hindi

Happiness Shayari in Hindi

खुदा करे के अचानक वो सामने आकर !!
मेरे लबों को नए कुछ सवाल दे जाये !!

हमसे भी पूछ लो कभी हाल-ए-दिल हमारा !!
कभी हम भी कह सकें की दुआ है आपकी !!

Happiness Shayari in Hindi

मैंने वहाँ भी तुझे माँगा था !!
जहाँ लोग सिर्फ खुशियाँ माँगा करते हैं !!

दुआएँ मिल जाये यही काफी है !!
दवाए तो कीमत अदा करने पर मिल ही जाती हैं !!

Happiness Shayari in Hindi

मैं बाद दुआ तो नहीं दे रहा हुं उस को मगर !!
दुआ ये ही है उसे मुझ सा अब कोई ना मिले !!

चाहत भरे वो लफ्ज़ और लफ्ज़ में दुआ !!
मक़रूज़ करदिया है तुम्हारे ख़ुलूस ने !!

Happiness Shayari in Hindi

क़ुबूल न हो लेकिन दुआ तो कर जाओ !!
तुझे समेट न पाउ तो ख़ुद बिखर जाऊ

इसे भी पढ़ें :-

  1.  Gajab Attitude Shayari
  2.  Muslim Couple quotes 

Leave a Comment